उपार्जन केन्द्रों के 8 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

   रविकांत दुबे AD News 24

    ग्वालियर। खरीफ उपार्जन 2021-22 के दौरान समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीदी के लिए स्थापित केन्द्रों पर नॉन एफ.ए.क्यू. (अमानक) संबंधी निर्देशों का पालन न करना इन केन्द्रों के नोडल अधिकारियों को भारी पड़ा है। ऐसे आठ नोडल अधिकारियों को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 

जिला आपूर्ति नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपार्जन केन्द्रों में भण्डारित उपज की जांच जिला उपार्जन समिति से कराई जाने पर यह पता चला है कि खरीदी केन्द्रों पर नॉन एफ.ए.क्यू. से संबंधित निर्देशों का पालन न करते हुए खाद्यान्न की खरीदी की गई। इस अनियमितता के कारण उपार्जन केन्द्रों पर पदस्थ नोडल अधिकारी सर्वश्री पी के गुप्ता, आर के गर्ग, राकेश कुमार गर्ग व श्री एस एस दीक्षित (सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), सहकारिता निरीक्षक श्री ओ पी पाठक तथा पटवारी श्री प्रशांत माहौर, श्रीमती मोहिनी, श्रीमती भागवती राव सवले व श्री रामसेवक मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 

वर्तमान में समर्थन मूल्य पर हो रही धान की खरीदी के दौरान सभी उपार्जन केन्द्रों पर तैनात सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर सचेत किया गया है कि उपार्जन का कार्य पूर्ण होने तक केन्द्र पर उपस्थित रहें और शासन के निर्देशों के अनुसार खरीदी कराएँ। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र में शराबबंदी की सुगबुगाहट

मप्र में शराबबंदी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ,हालांकि ये शराबबंदी अभी केवल प्रदेश के धार्मिक महत्व के गिने-चुने शहरों में ही करने की ब...