यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहननें तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की दी समझाइश
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) हितिका वासल के मार्गदर्शन में विगत कई दिनों से ग्वालियर शहर में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस के द्वारा ग्वालियर शहर के प्रमुख मार्गों पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने की समझाइश दी। इस कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा सभी वाहन चालकों को कोरोना महामारी से बचने के लिये शासन द्वारा बनाई गयी गाइडलाइन का पालन करने तथा घर से बाहर निकलते समय सदैव मास्क का इस्तेमाल करने की समझाइश भी दी।
बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 451 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 1,12,750 रूपये समन शुल्क जमा कराया। इसके साथ साथ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क लगाकर घूमते हुए पाए जाने पर 143 व्यक्तियों पर रेड क्रॉस के तहत कार्रवाई करते हुए 14,700/रूपये रेड क्रॉस राशि जमा कराई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें