शनिवार, 1 जनवरी 2022

ग्वालियर व्यापार मेला शुरू न होने से व्यापारी और सेलानी निराश

 फाइल फोटो

रविकांत दुबे AD News 24

   ग्वालियर । व्यापार मेला संघ के अध्यक्ष महेंद्र भड़करिया ने कहा है कि   ग्वालियर के मेला आयोजित नही किये जाने से जनता व व्यापारियों में निराशा का माहौल है । उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब प्रदेश के नरवर , शिवपुरी , भिंड, मोरेना , सहित भोपाल में भोज मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन संभवतः प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे । वही पुरे हिंदुस्तान में विभिन्न राज्यो में धार्मिक व व्यापारिक मेले आयोजित हो रहे है । भड़करिया ने कहा कि इन मेलो में रोज़ हज़ारों की तादाद में लोग आजा रहे है । जिसमे किसी को भी कोरोना , ओबीक्रोम जैसी बीमारी के  फैलने के लक्षण नही मिले है । उन्होने सरकार से पूछा कि बीमारी का बहाना बना कर प्रदेश सरकार मेले को आयोजित करने की तारीख की घोषणा नही कर व्यापारी और जनता को निराश किया है , साथ ही राज्य को मिलने वाला राजस्व का घाटा एवं लोगो की रोजी रोटी पर कुठाराघात किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विजली विभाग : आउटसोर्स भर्ती में भ्रष्टाचार और भाई–भतीजावाद को लेकर जांच की मांग

छतरपुर ।   मीडिया रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि        म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.संभाग कार्यालय बिजावर एवं वितरण केंद्र बिजावर में आउटसोर्स ...