बच्चों को कोरोना सुरक्षा कवच पहनाने के लिए जिले में भी पुनीत अभियान शुरू

पहले दिन 23 हजार से अधिक बच्चों को लगे मंगल टीके 
संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने लिया टीकाकरण का जायजा 

 रविकांत दुंबे AD News 24

ग्वालियर / वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए ग्वालियर जिले में भी सोमवार 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का पुनीत अभियान शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन जिले में सोमवार को सायंकाल तक 23 हजार से अधिक बच्चों को मंगल टीके लगाकर कोरोना सुरक्षा कवच पहनाया गया। कुल मिलाकर इस दिन लगभग 25 हजार कोरोना के डोज लगाए गए। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी सोमवार से बच्चों के टीकाकरण के लिये शुरू हुए अभियान का जायजा लिया। उन्होंने यहां केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1 पर पहुँचकर टीकाकरण देखा। साथ ही टीका लगवाने आए बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि किशोरवय बच्चों को अब बुधवार को टीके लगाए जायेंगे। हर हफ्ते सोमवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार का दिन 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिये तय किया गया है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि चरणबद्ध ढंग से ग्वालियर शहर सहित जिले के सभी स्कूलों को कवर कर टीके लगाए जायेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...