एक हितग्राही को आवास की स्वीकृति का पत्र प्रदान किया गया
ग्वालियर के एनआईसी कक्ष में भी 7 लोगों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री की ओर से बधाई पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही एक हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति का पत्र भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी सहित विभागीय अधिकारी और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर एवं श्रीमती मनीषा यादव ने जिन हितग्राहियों को बधाई पत्र प्रदान किए, उनमें केशव सिंह, नाथूराम, भग्गूराम, महादेवी, रामाधार एवं प्रीतम सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही श्री रमेश कल्ली को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें