स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएँ – प्रभारी मंत्री सिलावट

स्वच्छता एप और स्वच्छता गीत लोकार्पित 

ग्वालियर / शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये शासकीय प्रयासों के साथ-साथ आम नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर नगर निगम मुख्यालय पर प्रात: 8 बजे स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया जाए। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी उनके साथ थे। 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद श्री शेजवलकर ने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए स्वच्छता एप, स्वच्छता गान, जीपीएस व्यवस्था, वायरलेस सेट सिस्टम, स्वच्छता टैग लाइन, थ्री आर मार्ट के साथ ही स्वच्छता रैली को भी रवाना किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस मौके पर स्वच्छता टैग लाइन की विजेता डॉ. शिराली रूनवाल को 11 हजार रूपए का पुरस्कार भी प्रदान किया। इसके साथ ही ग्वालियर स्वच्छता के लिये तैयार किए गए गान को भी लोकार्पित किया। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम के साथ-साथ अन्य शासकीय विभागों को भी स्वच्छता के कार्य में भागीदार बनाया जाए। इसके साथ ही समाज के हर व्यक्ति की स्वच्छता में भागीदारी हो, इसके भी विशेष प्रयास किए जाएं।

क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। शहर की स्वच्छता में भी परिवर्तन हुआ है। लेकिन हमें यहीं पर नहीं रूकना है। हमें अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिये निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है। नगर निगम के माध्यम से भी स्वच्छता के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नागरिकों की सहभागिता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग भी स्वच्छता को अपनाएं और शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें तो कोई कारण नहीं है कि हमारा ग्वालियर स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त न कर सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...