रविवार को खास रूप से खुलेगा वेकिसिनेशन के लिए चेम्बर ऑफ कॉमर्स का वेकिसिनेशन सेंटर

 

15 वर्ष या उससे अधिक (जिसका जन्म वर्ष 2007 तक हो गया हो) कोई भी व्यक्ति अपना पहला/दूसरा डोज लगवा सकता है ।

बूस्टर प्रिकॉशन डोज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग/हेल्थ वर्कर/ फ्रंट लाइन वर्कर अपने दूसरे डोज को लगे अगर 9 माह हो गए है (18 अप्रैल तक दूसरा डोज लग गया हो ) तो बूस्टर डोज लगवा सकते है

वेकिसिनेशन पूर्णतः निःशुल्क ओर बेहद सुविधाजनक रूप से किया जा रहा है lचेम्बर के सदस्य और कोई भी आमजन चेम्बर भवन में टीकाकरण करवा सकते है l सभी की जानकारी के लिए यह मैसेज शेयर करेंगे तो कोरेना के खिलाफ MPCCI के युध्द में आपकी भूमिका भी उल्लेखनीय होगी l वेकिसिनेशन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...