गुरुवार, 20 जनवरी 2022

बीच रोड पर लग रहा जुए का फड़

 मामला तारागंज नागदेवता मंदिर के पीछे का 
 पुलिस से शिकायत करने पर मिलता एक जवाब चलने दो 

   ग्वलियर । माधौगंज थाना क्षेत्र के तारागंज नागदेवता मंदिर के पीछे आजकल जुआरियों ने अपना फड़ जमा लिया है। दिन रात जुआरियों का हुजूम लगने से वहां रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जुआरियों को खेलने से मना करने पर वह लोगो से लडाई झगडे पर आमदा हो जाते है। इसकी शिकायत जब डायल 100 पर करने पर कोई कार्यवाही नही हुई। क्षेत्रवासियों ने जब इसकी जानकारी से माधौगंज थाना को बताया तो एक ही जवाब मिला चल रहा है तो चलने दो हम क्या करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...