सबका साथ – सबका विकास के भाव के साथ काम कर रही हैं दोनों सरकारें – कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कुशवाह ने टिहौली में किया 204 लाख रूपए लागत के 
विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 
टिहौली में जल्द ही घर-घर नल की टोंटी से मिलेगा पानी 

ग्वालियर / सबका साथ – सबका विकास की भावना के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार विकास कार्यों को मूर्तरूप दे रहीं हैं। यही वजह है कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह मुरार जनपद पंचायत के ग्राम टिहौली में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री कुशवाह ने नल-जल योजना सहित लगभग 2 करोड़ 4 लाख रूपए लागत के आधा दर्जन विकास कार्यों का इस अवसर पर भूमिपूजन व लोकार्पण किया। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि टिहौली में लगभग 178 लाख रूपए की लागत से नल-जल योजना का काम होगा। योजना के तहत उच्च स्तरीय टंकी के निर्माण सहित लगभग 83 मीटर लम्बाई में पाइप लाईन बिछाई जायेगी, जिससे टिहौली के सभी 373 परिवारों के घरों में नल की टोंटी से पानी पहुँचेगा। श्री कुशवाह ने नल-जल योजना के अलावा 8 लाख रूपए लागत के प्रतीक्षालय भवन का भूमिपूजन लगभग 4 लाख 58 हजार रूपए लागत की चौपाल व लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही दो पक्की नालियों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने जानकारी दी कि टिहौली ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की सूची में 180 नए नाम शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन सभी के लिए पक्के आवास मंजूर किए जायेंगे। उन्होंने कहा पिछली बार आयोजित हुए शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। श्री कुशवाह ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज के शिविर में प्राप्त हुए सभी आवेदनों का निराकरण समयबद्ध कार्यक्रम के तहत सुनिश्चित करें। 

कार्यक्रम में सर्वश्री नरेन्द्र सिंह किरार, आशाराम बघेल, चरनसिंह व दीवान सिंह गुर्जर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय एसडीएम श्रीमती पुष्पा पुषाम, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री बी के छारी, उप संचालक कृषि श्री एम के शर्मा व जनपद पंचायत के सीईओ श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

टिहौली में दो ग्राम पंचायतें बनेंगीं 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि टिहौली ग्राम पंचायत से जुड़े बड़े-बड़े मजरे-टोलों को शामिल कर एक और ग्राम पंचायत बनवाने के गंभीरता से प्रयास किए जायेंगे। ग्रामीणों ने इस आशय की मांग सामूहिक रूप से राज्य मंत्री श्री कुशवाह से की थी। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि टिहौली ग्राम की आवासीय जमीन को आबादी भूमि घोषित कराएं, जिससे यहां के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। 

भदावना को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने टिहौली में आयोजित हुए कार्यक्रम में कहा कि इस क्षेत्र के प्रसिद्ध पवित्र स्थल भदावना को धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भदावना को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...