खुशियों की दास्तां : खुशहाली की मिठास…

ग्वालियर / अली अहमद अपने उद्यम को आगे बढ़ाना चाह रहे थे। परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से वे मजबूर थे। सरकार द्वारा संचालित मुद्रा योजना ने अब उनकी मुराद पूरी कर दी है। अली अहमद का मीठे का व्यवसाय तो आगे बढ़ा ही, उनके परिवार में भी खुशहाली की मिठास महकने लगी है। 

अली अहमद बताते हैं कि हमने मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर मिसुरी, चीनी का बूरा व मीठे इलायची दाना सहित अन्य प्रसाद सामग्री का फलता-फूलता व्यवसाय शुरू किया है। अली अहमद को उद्योग विभाग की मदद से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जनकगंज शाखा से 7 लाख रूपए का ऋण मिला है। जिससे उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में अपना मीठे का उद्यम शुरू किया है और वहां से हुजरात कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुकानों को चीनी का बूरा व अन्य प्रसाद सामग्री की सप्लाई करते हैं। अली अहमद कहते हैं कि मुद्रा योजना से हमारा परिवार तो आत्मनिर्भर बना ही है, अपनी औद्योगिक इकाई से हम चार अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। 

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाए गए रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में बाल भवन में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में अली अहमद भी शामिल हुए थे। उस समय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अली अहमद से चर्चा कर  उनके मीठे व्यवसाय के बारे में जानकारी ली थी। साथ ही उन्हें शुभकामनायें भी दी थीं।  


हितेन्द्र सिंह भदौरिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...