शहर में रोको-टोको अभियान जारी
ग्वालियर / लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही मास्क न लगाने वालों और कोविड अनुरूप व्यवहार न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सोमवार को फूलबाग व महाराज बाड़ा सहित शहर के अन्य सड़क मार्गों व बाजारों में सघन जांच की गई।
इस दौरान मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला गया और कुछ लोगों को कुछ समय के लिये खुली जेल में खड़ा कर उन्हें इस बात का एहसास कराया कि उनके द्वारा मास्क न लगाने की वजह से वे स्वयं तो संकट में पड़ेंगे ही, साथ ही औरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रोको-टोको अभियान को और तेजी के साथ अंजाम देने के निर्देश इस काम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें