ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण



ग्वालियर / प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। आम जनों को पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध हों, इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही हमारे नौनिहालों को उच्चगुणवत्ता युक्त शिक्षा निशुल्क मिले इसके लिये क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री तोमर शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पावर जनरेटिंग कंपनी की सीएसआर निधि से उपनगर ग्वालियर के 4 स्कूलों में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। जिसमें वार्ड 5 आनंद नगर में शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल, पेविंग ब्लॉक व अन्य सिविल कार्य लागत लगभग 4 लाख 29 हजार रूपये , वार्ड 10 काशी नरेश की गली इंद्रा कॉलोनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु नवीन शौचालय का निर्माण कार्य लागत 2 लाख 37 हजार रूपये व वार्ड 33 में मोतीमहल शिन्दे की छावनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर प्रथम तल पर कक्ष निर्माण एवं एल्यूमिनियम खिडकी, दरवाजे इत्यादि कार्य लागत 6 लाख 40 हजार रूपये से अधिक तथा खल्लासीपुरा शिन्दे की छावनी हॉकर्स जोन के शासकीय माध्यमिक विद्यालय की नवीन बाउंड्रीवॉल एवं एल्यूमीनियम डोर, विंडो, मच्छर जाली , पेवर ब्लॉक व अन्य कार्य लागत 3 लाख 80 हजार रूपये शामिल हैं। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा रहा है, इसके लिये उप नगर ग्वालियर क्षेत्र में दो सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से बेहतर सुविधायें व शिक्षा हमारे नौनिहालों को निशुल्क मिलेंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये सिविल अस्पताल सर्वसुविधायुक्त बनाया गया है। जहां प्रतिदिन लगभग 1000-1200 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही किशनबाग में 30 बेडेड अस्पताल बनने जा रहा है। साथ ही संजीवनी क्लीनिक भी संचालित हैं, जहां प्रतिदिन 100 से 150 मरीज निशुल्क इलाज का लाभ ले रहे हैं। 

इस अवसर पर  श्री ब्रजमोहन शर्मा, श्री प्रयाग तोमर, पूर्व पार्षद श्री चंदू सेन, श्री राकेश अग्रवाल, महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री विनोद कटारे, उपमहाप्रबंधक श्री पीके हजेला व जिला शिक्षा अधिकारी सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


वार्ड-17 में विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण


ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 17 में आरामिल कोरी समाज के दफतर वाली गली में सीसी रोड व रविन्द्र स्कूल के पास न्यू कॉलोनी नम्बर-1 बिरला नगर में नवीन नलकूप खनन का लोकार्पण किया। कांचमील में 3.5 लाख रूपये की लागत से टंकी वाला पार्क की बाउंड्रीवॉल का भूमि पूजन भी उन्होंने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने टंकी परिसर में बने संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण कर, क्लीनिक की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर व्यवस्थाओं को और सुदृढ करने के लिये निर्देशित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 15 हजार परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची, 2 हजार को वृद्ध व कल्याणी पेंशन, 10 हजार को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। कोई भी गरीब भूखा न रहे इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर कराये जा रहे हैं। साथ ही कहा कि हजीरा सिविल अस्पताल प्राइवेट अस्पताल की तरह सर्व सुविधायुक्त बन चुका है। जहां सभी को निशुल्क इलाज मिल रहा है। इसके साथ ही बिरला नगर प्रसूतिग्रह का कार्य प्रगति पर है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...