नगर निगम ग्वालियर के लिये बनवारिया होंगे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

ग्वालियर / राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन-2022 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 का कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लश्कर श्री अनिल बनवारिया को नगर पालिका निगम ग्वालियर के समस्त वार्डों (1 से 66 तक) के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। 

संशोधित आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर को नगर निगम के वार्ड 8 से 14 तक एवं तहसीलदार श्रीमती नीना गौर को वार्ड 51 से 57 तक के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर को कांग्रेस 140 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनायेगी: डॉ देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर 26 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 दिसंबर को कांग्रेस का 1...