बुधवार, 26 जनवरी 2022

दलित परिवार के बीच बैठकर प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया भोजन

ग्वालियर । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने लक्कड़खाना क्षेत्र में निवासरत एक दलित परिवार के बीच बैठकर दोपहर के भोजन का आनंद लिया। श्री पवन सिकारिया के घर पर आयोजित हुए इस भोज में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले तथा हरीश मेवाफरोश व दीपक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए और सामूहिक भोज का आनंद लिया।          

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याण के लिए काम कर रही है। सरकार द्वारा इन वर्गों के कल्याण के लिये तमाम कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...