कलेक्टर ने जारी की प्रारंभिक अधिसूचना
ग्वालियर / त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए जिला पंचायत ग्वालियर के अंतर्गत जनपद पंचायत मुरार, बरई (घाटीगाँव), डबरा एवं भितरवार की ग्राम पंचायतों के परिसीमन की कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 17 जनवरी को परिसीमन के लिये प्रारंभिक अधिसूचना जारी की गई।
पंचायतों के परिसीमन के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक प्रकाशन के आधार पर नगरीय निकाय में सम्मिलित या पृथक ग्राम अथवा ग्राम पंचायत संबंधी दावे, आपत्तियां एवं सुझाव 25 जनवरी 2022 तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्राप्त किए जायेंगे। इस तिथि तक ग्राम पंचायत की स्थापना, विस्थापन व पुनर्गठन किए जाने के संबंध में प्राप्त दावे आपत्तियों व सुझावों का प्रकाशन 29 जनवरी 2022 तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अनुविभाग स्तर पर ही किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियों के निराकरण के पश्चात ग्राम पंचायत के गठन का अंतिम प्रकाशन 3 फरवरी 2022 को किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें