रोको-टोको अभियान के तहत की जाए प्रभावी कार्रवाई

ग्वालियर / कोविड-19 संक्रमण से बचाव, उपचार, टीकाकरण एवं तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिले में रोको-टोको अभियान, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी श्री अनिल भदौरिया मोबा. 7697774476 एवं निरीक्षक श्री प्रभाकर पाराशर मोबा. 7049160870 से जिले के थाना क्षेत्रों में लगने वाले पुलिस चैकिंग प्वॉइंटों की जानकारी प्राप्त कर रोको-टोको अभियान, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। की गई कार्रवाई से प्रतिदिन जिला प्रशासन को भी अवगत कराने हेतु फोटोग्राफ ग्रुप पर शेयर किए जाएं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...