रविवार, 2 जनवरी 2022

प्रभारी मंत्री सिलावट ने की बच्चों के टीकाकरण में सहयोग करने की अपील

3 जनवरी को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की लेंगे बैठक 

ग्वालियर / जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण, धर्मगुरूओं, समाजसेवियों, क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यगण एवं  समस्त जिलेवासियों से 3 जनवरी से शुरू हो रहे 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान में सहभागी बनने की अपील की है। साथ ही सभी से आग्रह किया है कि प्रयास ऐसे हों कि एक भी पात्र बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए सभी से मास्क लगाने और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का आग्रह भी जरूर करें। 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे। इस दौरान वे सदस्यों से चर्चा कर जिले में किशोरवय बच्चों के टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। 

ज्ञात हो 3 जनवरी से सम्पूर्ण देश व प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू होगा। 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोर्ट लुई टू पटना इलेक्शन केम्पेन

  भारतीय जनता पार्टी  चुनावों के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है ,इसीलिए मैं भाजपा का  अनन्य प्रशंसक हूँ । हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्...