रस्सा-कस्सी, चेयर व चम्मच रेस के साथ युवाओं ने लगाई फर्राटा दौड़

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में मुरार जनपद  पंचायत क्षेत्र 
में हुआ “आनंद उत्सव” का आयोजन 

ग्वालियर / एक ओर रस्सा-कस्सी तो दूसरी ओर चम्मच रेस और एक तरफ फर्राटा दौड़ तो दूसरी ओर चेयररेस करती महिलाएँ। इन सबके बीच करतल ध्वनि और हँसी-ठहाकों के साथ अपनी टीम का उत्साहवर्धन करते ग्रामीणजन । मौका था उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए मुरार जनपद पंचायत के “आनंद उत्सव” का । जिसमें आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों में युवाओं ने अपने करतब दिखाए। 

इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि लोगों में सकारात्मकता लाने और खुशी का संचार करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा आनंद विभाग का गठन कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। श्री कुशवाह ने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए।  

शुक्रवार को यहाँ विक्रांत कॉलेज के मैदान में आयोजित हुए मुरार जनपद पंचायत के आनंद उत्सव में रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रतवई ग्राम पंचायत के युवाओं की टीम विजेता रही। इसी तरह कबड्डी में उटीला की टीम ने बंधा को पराजित किया तो क्रिकेट प्रतियोगिता में रतवई गांव की टीम ने रनगवां को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। 

आनंद उत्सव के तहत आयोजित हुई 100 मीटर रेस में ग्राम सौसा के निवासी श्री आकाश यादव विजयी रहे। चम्मच रेस प्रतियोगिता में ग्राम फूलपुरा निवासी कक्षा-6 के विद्यार्थी उदयवीर पहले स्थान पर रहे। चेयररेस में श्रीमती नीतू भार्गव ने पहला स्थान हासिल किया। 

इस अवसर पर श्री नरेन्द्र सिंह किरार व श्री दीवान सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के सीईओ श्री राजीव मिश्रा ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...