बैरीकेटिंग कर अधिक संक्रमण वाले सभी गली-मोहल्लों को बनाएं कंटेनमेंट जोन – कलेक्टर

 बैठक लेकर सभी इंसीडेंट कमाण्डर को दिए निर्देश 

बेरीकेटिंग में असहयोग करने पर होगी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / जिन गली-मोहल्लों में अधिक संख्या में कोरोना मरीज मिलें, उन गली-मोहल्लों में बैरीकेटिंग कर कंटेनमेंट जोन बनाएँ, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। कंटेनमेंट जोन के काम को गंभीरता से लें, इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इंसीडेंट कमाण्डर की बैठक में दिए। उन्होंने कहा बेरीकेटिंग के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन से संबंधित फ्लेक्स भी लगाए जाएं। 

रविवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी इंसीडेंट कमाण्डर को निर्देश दिए कि बेरीकेटिंग के काम में असहयोग करने वाले नगर निगम के जेडओ एवं लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। अभियान बतौर कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं सभी इंसीडेंट कमाण्डर के क्षेत्र में बैरीकेटिंग का निरीक्षण करेंगे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने इंसीडेंट कमाण्डर को यह भी निर्देश दिए कि हर शाम को जांच रिपोर्ट के आधार पर कोरोना पेशेंट की जानकारी मिलते ही मरीजों से संपर्क किया जाए। साथ ही इंसीडेंट कमाण्डर अपनी टीम में शामिल चिकित्सक के माध्यम से मरीजों से चर्चा कराकर यह सुनिश्चित करें कि किस मरीज को होम आईसोलेशन में और किसे अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में रखा जाना है। उन्होंने कहा सभी मरीजों तक जल्द से जल्द दवाओं की किट पहुँच जाना चाहिए। साथ ही शतप्रतिशत मरीजों के घर पर भ्रमण कर पर्चा चिपकवाएं और दवाओं के साथ मरीज को गाइडलाइन का पेम्प्लेट भी आवश्यक रूप से दें, जिसमें सभी टेलीफोन नम्बर हों ताकि मरीज को यदि कोई परेशानी हो तो वह उन फोन नम्बर पर संपर्क कर अस्पताल पहुँच सके। 

स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर के माध्यम से हर मरीज से सतत संपर्क कर उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है। इंसीडेंट कमाण्डर जरूरत होने पर दवायें आदि पहुँचाने में कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पर तैनात टीम एवं एम्बूलेंस का सहयोग ले सकते हैं। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले सहित जिले के सभी एसडीएम एवं इंसीडेंट कमाण्डर मौजूद थे। 

घर-घर करें संपर्क, कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के कोरोना टीकाकरण अभियान की भी बैठक में समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि घर-घर सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि 15 से 17 वर्ष तक का जिले का एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने पर बल दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...