ग्वालियर । बुधवार काे हुई बूंदाबांदी के बाद गुरूवार काे सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हाे गया। बादलाें के चलते दाेपहर 1 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए, लाेगाें काे हेडलाइट जालकर वाहन चलाने पड़ रहे थे। ग्वालियर में एक घंटे में 20 मिमी बारिश दर्ज हुई है। उधर बारिश के चलते दिन में ठंडक बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान 11.3 डिसे तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 7- 8 जनवरी काे भी ग्वालियर सहित पूरे अंचल में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार है। घना कोहरा भी छा सकता है। दिन में सूरज नहीं निकलने से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस बार का पश्चिमी विक्षोभ काफी शक्तिशाली है, जिसके चलते बारिश सिलसिला चार दिनों तक जारी रह सकता है। 9 जनवरी तक बादल छा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें