जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाए

 ब्लॉक अध्यक्ष अतुल जैन को सुरक्षा दिलाई जाए

रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अतुल जैन की  टेकनपुर में जमीन को दबंग अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने उनके जमीन पर जाने पर उन्हें महिलाओं और हरिजन एक्ट की धाराओं में केस लगाने की धमकी देने वाले अपराधियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा एवं मप्र कंाग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा ने की।  
शहर जिला  कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि 2016 में ब्लॉक अध्यक्ष अतुल जेन द्वारा टेकनपुर में जमीन खरीदी गई, उस जमीन का 2019 में सीमांकन डबरा की तत्कालीन एसडीएम श्रीमती जयती सिंह एवं तहसीलदार द्वारा किया गया, जिसका विधिवत पंचनामा भी तैयार किया गया, लेकिन इसके विपरीत ब्लॉक अध्यक्ष अतुल जैन की भूमि पर श्रीमती लीला परिहार पत्नी स्व. भवर सिंह परिहार, बनवारी, हाकिम, सुनील, रामबाबू परिहार जोर जवरदस्ती गुड़ांगर्दी से जमीन पर कब्जा करना चाहते है, जिसे लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अतुल जैन द्वारा दिनांक 4.06.2021, 12.08.2021 को  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को विधिवत पत्र देकर जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ  कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया, इसके साथ ही दिनांक 3.01.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को भी पत्र दिया गया, इसके पश्चात दिनांक 4 जनवरी 2021 को सांयकाल 6 बजे टेकनपुर पर जमीन पर कब्जा करने वाले परिहारो ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जमीन हमको नही दी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, मौके से ही ब्लॉक अध्यक्ष अतुल जेन ने चौकी प्रभारी को फोन कर बुलाया तो परिहार एण्ड कंपनी ने जब उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे है, मोके पर ही चौकी प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह भदोरिया पहुंचे, इनके साथ भी परिहार एण्ड कपनी ने गालीगलौज और लठ्ठ से हमला किया गया एवं झूठा हरिजन एक्ट तथा महिला एक्ट की धमकी दी जिसका विडीयो रिकोर्डिंग  है।
 तदपश्चात जमीन पर कब्जा करने वाली परिहार एण्ड कंपनी के खिलाफ टेकनपुर चौकी पर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर रूकवाने के लिए मप्र शासन की पूर्वमंत्री श्रीमती इमरती देवी ने टेकनपुर चौकी प्रभारी को फोन किया कि एफआईआर दर्ज नही की जाए, वरना आप टेकनपुर में रह नही पाओगे, संवैधानिक पद पर रहने के बाद और पुन: मप्र उद्योग निगम का अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती इमरती देवी का यह कृत्य अपराध को बढ़ाने वाला है, अतुल जैन जैन  समाज के प्रतिनिधि है और उनकी निजी जमीन पर कब्जा कराना अपराध की श्रेण्ी में आता है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा ने पत्रकारवार्ता में कहा कि एफआईआर में दर्ज धारा 341, 294, 506, 34 के अर्तगत श्रीमती लीला परिहार, उनके पुत्र बनवरी, हाकिम, सुनील व रामबाबू परिहार को गिरफ्तार किया जाए, और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल जैन को सुरक्षा दी जाए, और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए क्योंकि इनका लगातार उक्त जमीन के संबध में डबरा टेकनपुर आना-जाना लगा रहता है, जमीन पर कब्जा करने वाले लोग कभी भी इन पर प्राणघातक हमला कर सकते है, इसलिए अतुल जैन को सुरक्षागार्ड देना अतिआवश्यक है।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश  महासचिव दुष्यंत साहनी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...