4 हजार से अधिक ग्रामों के हर परिवार को मिल रहा है नल से जल
करीब 36 हजार ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य 60 से 90 प्रतिशत पूर्ण
ग्वालियर / जल जीवन मिशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा ग्रामीण आबादी को हर-घर में जल-प्रदाय करवाने की प्रक्रिया सुनियोजित और त्वरित गति से संचालित की जा रही है। प्रदेश के 35 हजार 769 ग्रामों में निवासरत परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने के लिए जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य चल रहे हैं।
प्रदेश के 4 हजार से अधिक ग्रामों के शत-प्रतिशत परिवारों को मिशन में जल उपलब्धता का लाभ मिल चुका है। अब तक की उपलब्धि में 29 हजार 526 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य 60 प्रतिशत से अधिक, एक हजार 600 ग्रामों का 70 प्रतिशत, एक हजार 925 ग्रामों का 80 प्रतिशत और दो हजार 718 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण किया जा चुका है। जल-प्रदाय योजना के पूर्ण होने पर ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाते हुए योजना के संचालन एवं संधारण का कार्य ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपा जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न जिलों के ग्रामों के लिए बनायी जा रही जल-प्रदाय योजनाओं की त्वरित रूप में स्वीकृति जारी की जा रही है, जिससे मिशन में 2024 तक प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। अब तक भोपाल संभाग के पाँच जिलों में 4 लाख 38 हजार, नर्मदापुरम संभाग के तीन जिलों में दो लाख 71 हजार, इन्दौर संभाग के आठ जिलों में 9 लाख 82 हजार 725, उज्जैन संभाग के सात जिलों में 6 लाख 36 हजार 345, जबलपुर संभाग के आठ जिलों में 9 लाख 3 हजार 586, रीवा संभाग के 4 जिलों में 2 लाख 96 हजार, शहडोल संभाग के तीन जिलों में एक लाख 54 हजार 254, सागर संभाग के 6 जिलों में 3 लाख 18 हजार 222, ग्वालियर संभाग के 5 जिलों में 3 लाख 17 हजार और मुरैना-चम्बल संभाग के तीन जिलों में दो लाख 66 हजार नल कनेक्शन ग्रामीण परिवारों को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें