बूथ विस्तारक योजना भाजपा के लिये नींव का पत्थर साबित होगीः मुकेश चतुर्वेदी

 अजय अहिरवार  AD News 24 

टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्व.कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी पर्व पर प्रारंभ हुई बूथ विस्तारक योजना जो 20 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। इस योजना में टीकमगढ़ जिले के 804 बूथों पर विस्तारक रोजाना 10 घंटे का समय दे रहे है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग के प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेंदी आज टीकमगढ़ प्रवास पर पधारें।

 उन्होनें बड़ागांव में बूथ क्रमांक 250, बुड़ेरा में बूथ क्रमांक 229 एवं कैलपुरा में 204 बूथ क्रमांक की बैठकें ली। उन्होनंे बताया कि बूथ विस्तारक योजना मध्यप्रदेश में नींव का पत्थर साबित होगी। इस योजना से प्रत्येक बूथ पर हमनें कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया है। हमारा लक्ष्य भाजपा को 52 प्रतिशत वोेट दिलाने का है। इस बूथ विस्तारक योजना से आने वाले चुनाव में पार्टी का फायदा होगा। हम इस योजना के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बूथ स्तर पर दिलाने का कार्य हमारे कार्यकर्ता कर रहे है। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक योजना में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता लगे हुये है। चाहे वह मुख्यमंत्री हो या प्रदेश अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता के रूप में बूथों पर कार्य कर रहे है। श्री चतुर्वेदी जी के साथ जिला प्रभारी बूथ विस्तारक योजना आशुतोष भट्ट ने सभी बूथों पर जाकर पन्ना प्रमुख एवं बूथ समितियों का क्रियान्वयन करवाया। वही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि इसी तारतम्य में नगर केंद्रो पर बूथ विस्तारकों की बैठक हुई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, जिला प्रभारी मुन्ना साहू, नगर महामंत्री नरेश तिवारी ने बूथ क्रमांक 26 पर बैठक की एवं ऐप के माध्यम से बूथ विस्तारकों की सूची एवं पन्ना प्रभारियो का डाटा ऐप पर डाउनलोड किया। इसके बाद नगर केंद्र क्रमांक 09 पर विस्तारक बृजकिशोर तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष के साथ बैठकर पन्ना प्रभारी एवं समितियों का गठन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...