कांग्रेस नेता माहोर ने दी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि
ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अमर सिंह माहोर ने बताया कि एनडीटीवी के पत्रकार एंकर एवं टीवी रिर्पोिर्टग की दुनियां में अपनी संतुलित प्र्रस्तुति एवं सधी हुई आवाज से लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले श्री कमाल खान का अल्प आयु में आकस्मिक निधन हो जाना संपूर्ण भारतीय समाज एवं पत्रकारिता जगत की ऐसी अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में होना असंभव है।
श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए श्री माहोर ने कहा कि समाज को प्रभावित करने वाले अनेक ज्वंलत और जटिल मुद्दों पर जब वह सधी हुई आवाज में रिर्पोिटग करते थे तब कमाल खान एनडीटीवी के लाखों दर्षकों और श्रोताओं को अपनी ओर आर्कषित करते थे। स्व.श्री कमाल खान टीवी पत्रकारिता और एंकर की दुनियां में एक ऐसी रिपोर्टिग के लिये जाने जायेंगे जिसमें भारतीय समाज की वास्तविकता एवं तथ्यों की प्रस्तुति पूरी जिम्मेदारी और बेवाकी से होती थी किन्तु उनका आग्रह अथवा पूर्वाग्रह नहीं होेता था।
कंग्रेस नेता माहोर ने स्व. श्री कमाल खान को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं शायर स्व. मीना कुमारी की यह लाइने व्यक्त की है ।
राह देखा करेगा सदियों तक
छोड जायेंगे ये जहां तन्हा
स्व श्री कमाल को अंतिम सलाम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें