किशोरवय बच्चों को कोरोना के टीके लगाने के लिए 5 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

जिले में 5 जनवरी को 31 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य 
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 225 से अधिक केन्द्र बनाए 
पालकों की सहमति जरूरी नहीं 

ग्वालियर / वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष तक के किशोरवय बच्चों को 5 जनवरी से कोविड वैक्सीन लगाने का विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संबंधित स्कूलों में बनाए गए केन्द्रों पर बच्चों को मंगल टीके लगाए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया है कि टीकाकरण के लिये अभिभावकों की सहमति जरूरी नहीं है। वर्ष 2007 से पहले जन्मे बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। ग्वालियर जिले में 5 जनवरी को पात्र बच्चों को प्रथम डोज के टीके लगाने के लिए 225 से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। इस दिन जिले में 31 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि अपने पात्र बच्चों का पंजीयन कराकर संबंधित केन्द्र पर पहुँचकर कोरोना से बचाव के लिए टीके जरूर लगवाएं। उन्होंने टीकाकरण के लिए तैनात सभी टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरे समर्पण भाव के साथ बच्चों के टीकाकरण को अंजाम दें। 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी ने विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि टीकाकरण के लिए बच्चों के अभिभावकों की सहमति अनिवार्य नहीं है। टीकाकरण के लिये चिन्हित सभी स्कूल के प्राचार्यगण अपने-अपने संस्थान में प्रात: 8.30 बजे तक टीकाकरण की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...