एनएफएल यूरिया की एक रैक डबरा आयेगी

 कलेक्टर ने दिए जिले में सुव्यवस्थित ढंग से खाद वितरण कराने के निर्देश 

रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। जिले में किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये कारगर कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में जल्द ही डबरा में यूरिया उर्वरक की एक रैक पहुँचेगी। इससे खासतौर पर भितरवार एवं डबरा क्षेत्र के किसानों को उर्वरक की कोई कमी नहीं रहेगी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने खाद वितरण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण कराएं। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने कृषि, सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि पूरी मुस्तैदी के साथ सरकारी एवं निजी खाद वितरण केन्द्रों की निगरानी करें, जिससे किसानों को खाद मिलने में दिक्कत न हो। 

विपणन संघ के जिला प्रबंधक श्री टेमरे ने बताया कि डबरा में दो से तीन दिन के भीतर एनएफएल के यूरिया की एक रैक आना प्रस्तावित है। इसी तरह रायरू में भी जल्द से जल्द खाद की रैक पहुँचाने के प्रयास उच्च स्तर पर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण जारी है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...