कांग्रेस प्रत्येक रविवार को प्रशिक्षण शिविर लगाएगी

कांग्रेस का इतिहास और भाजपा की नाकामी जनता केा बताएगी: डाॅ देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य एवं मप्र कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के समन्वय देवेन्द्र शर्मा के द्वारा सद्भावना प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर में कहा कि प्रत्येक रविवार को प्रषिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं केा प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा, प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस का इतिहास, त्याग, बलिदान कुर्बानी और देश के विकास में कंाग्रेस का योगदान के साथ ही सात साल की भाजपा मोदी सरकार, और 18 साल की भाजपा शिवराज सरकार की जनविरोधी नितियों को जनता में उजागर करने के लिया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया, जिससे सभी प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रो में जनता में कांग्रेस की उपलब्धी और भाजपा की नाकामी बतांएगे। आज सद्भावना प्रकेाष्ठ के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

मप्र कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण शिविर समन्वय देवेन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रशिक्षण जीवन का मूल आधार है कंाग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण लेते समय विशेष लगाव के साथ प्रशिक्षण लेना चाहिए, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी है यह आज की यूवा पीढ़ी को बताना चाहिए, जिस तरह से भाजपा ने देश मे मंहगाई बेरोजगारी बढ़ाई है, व्यापार उद्योगो को बार्बदी की कगार पर पहुंचाया है कांग्रेस के नेतांओ और राजनीति का हथियार बनाया है वो भाजपा देश को मूल इतिहास से भड़काना चाहती है। आज 26 लोगो द्वारा प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

प्रशिक्षण लेने वालो में पवन विष्णु गुर्जर जयंत प्रसाद प्रभा लाल भारती गुलाब सिंह चरण सिंह यादव विकास शर्मा राम दयाल सिंह तोमर सोनू तोमर नीरज सिंह गुर्जर अजय सिंह भदोरिया अनिल मोहने घनश्याम राजपूत आकाश बघेल आकाश पाल रविंद्र सिंह जादौन कंचन वर्मा रामवीर सिंह जितेंद्र सिंह राजपूत सरवन सिंह राजपूत रूपेश कुमार वर्मा अजय कुशवाह एजांडेल सिंह जादौन आदि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...