हर जरूरतमंद को पक्की छत मुहैया कराने के लिए सरकार कटिबद्ध – भारत सिंह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने जरूरतमंदों को वितरित किए आवासों के स्वीकृति पत्र 

ग्वालियर / सरकार हर जरूरतमंद को पक्की छत मुहैया कराने के लिये कटिबद्ध है। सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ जरूरतमंदों को पक्के आवास मुहैया करा रही है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह जनपद पंचायत मुरार की विभिन्न ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर हुए नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरित कर रहे थे। 

शुक्रवार को यहाँ विक्रांत कॉलेज परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने लगभग 50 हितग्राहियों को पक्के आवासों के स्वीकृति पत्र वितरित किए। स्वीकृति पत्र पाकर गदगद हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति विशेष आभार व धन्यवाद जताया। 

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि जनपद पंचायत मुरार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 667 पक्के आवास बनवाए जा चुके हैं। साथ ही शेष पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत आवास मुहैया कराने के लिये निर्धारित मापदण्डों के तहत सूची तैयार कर ली गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...