देशभक्ति के गीतों से गूँजा टाउन हॉल

भारत पर्व पर हुई रंगारंग प्रस्तुति 

ग्वालियर / गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शाम ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्तिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति से टाउन हॉल गूँज उठा। उपस्थित श्रोताओं ने भी प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके साथ ही भरतनाट्यम समूह नृत्य के साथ ही स्वच्छता पर भी नाटक की प्रस्तुति सराहनीय रही। 

जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित भारत पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी” कविता पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही समूह नृत्य के माध्यम से देशभक्ति पर अपनी सराहनीय प्रस्तुति प्रदान की। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी भरतनाट्यम की शानदान प्रस्तुति दी गई। स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता के लिये नाटक प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में नन्हीं सी बच्ची मंत्रिता द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गई। उसने दो देशभक्तिपूर्ण कवितायें सुनाई। इसके साथ ही टाउन हॉल में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। भारत पर्व के आयोजन अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री एच बी शर्मा, जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री जी एस मौर्य, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी, शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री आई ए जैदी ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल और सराहनीय संचालन श्री एस बी ओझा ने किया। 

जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी 

भारत पर्व पर आयोजित समारोह में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विकास कार्यों की शानदार प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को फोटो एवं बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी का उपस्थित सभी लोगों ने अवलोकन किया और भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...