ग्वालियर / केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं उसकी अधीनस्थ सर्किल जेलों में जेल प्रहरी के पदों पर पदस्थापना के लिये चयनित अभ्यर्थियों को 31 जनवरी तक अपने पदस्थापना स्थल पर उपस्थित होना है। इस सिलसिले में अधीक्षक केन्द्रीय जेल ग्वालियर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से निर्धारित आवेदन पत्र, तीन प्रतियों में अनुप्रमाणन प्रपत्र एवं एक हजार रूपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों और जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रतियां सहित उपस्थित होने के लिये कहा गया है।
अधीक्षक केन्द्रीय जेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को मेडीकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। जिसमें अभ्यर्थी के लिये निर्धारित ऊँचाई इत्यादि माप का उल्लेख भी जरूरी है। विस्तृत जानकारी के लिये जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल ग्वालियर के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में चयनित जिन अभ्यर्थियों की पदस्थापना केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं अधीनस्थ सर्किल जेलों में की गई है, उनमें सुप्रभात विश्वकर्मा निवासी न्यू पुलिस कॉलोनी ठाठीपुर, सोनू लोहिया निवासी सुमावली जौरा, अंकित शर्मा सुनहरा रोड़ सबलगढ़, अनूप कुमार गुप्ता ग्राम करिया शिवपुरी, सचिन सिंह राजावत चार शहर का नाका नर्सिंग नगर हजीरा, आकाश कुशवाह दमशा का पुरा सर्वा गोहद, खुशबू तोमर साय का पुरा पोरसा, उमा जादौन गोवर्धन कॉलोनी गोले का मंदिर, छाया पचौरी अम्बेडकर नगर लहार, आदिल राजा खान समरिया वियर भरतपुर राजस्थान एवं राहुल कुमार श्रीवास बीएसएफ कॉलोनी ग्वालियर शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें