केंद्रीय मंत्री सहित विधायक एवं संगठन कार्यकर्ता पहुंचे बूथों पर

 अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी पर्व पर बूथ विस्तारक योजना में संगठन की तरफ से संपूर्ण मध्यप्रदेश में बूथ विस्तारक योजना चलाई जा रही है। इसी तारतम्य में टीकमगढ़ जिले में बूथ विस्तारक योजना के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना के मार्गदर्शन में बूथों पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। एवं बूथ विस्तारक योजना का जिला प्रभारी महामंत्री आशुतोष भट्ट को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में तीनों विधानसभाओं में तीन कंट्रोल रूम बनाये गये है। जिसमें अलग-अलग प्रभारी बनाये गये टीकमगढ़ विधानसभा के लिये रीतेश भदौरा, जतारा विधानसभा के लिये गोपाल सिंह राय, खरगापुर के लिये अनीश खांन को प्रभारी बनाया है। कार्यक्रम में लगभग पूरे जिले में 3300 कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहें है।

 कार्यक्रम में 135 कार्यकर्ता पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है। इसी तारतम्य में केंद्रीय मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार ग्राम करमारई में बूथ क्रमांक 174 पर पहुंचे। उनके साथ जिला महामंत्री अश्वनी चढ़ार, पूर्व काॅपरेटिब बैंक अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, जीतू सेन, अजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान बूथ समितियों का गठन किया व बूथ पर पन्ना प्रमुख बनायें एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की। वही विधायक राहुल सिंह ग्राम गुना में बूथ कमांक 114 एवं सरकनपुर में 148 बूथ क्रमांक पर जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट की। बूथ प्रभारी बनायें। विधायक राकेश गिरी ने बूथ क्रमांक 111 लार बंजरया, 216 बड़माड़ई में जाकर बूथ समितियों का गठन किया। वही भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना बूथ क्रमांक 120 मजना में बूथ विस्तारक योजना की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। पन्ना प्रमुख बनायें। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण नापित ग्राम सापौन बूथ क्रमांक 204 एवं समर्रा बूथ क्रमांक 190 में प्रभारी रहें। वही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू, मनोज देवलिया, बृजकिशोर तिवारी सहित संगठन द्वारा तय किये गये बूथ विस्तारक अपने-अपने बूथों पर जाकर बूथ समितियों का गठन किया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  लोगों को दी। तथा कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत। उन्होनंे अपने बूथों पर कार्य करने वालें कार्यकर्ताओं को संगठन ऐप की जानकारी तथा सभी के मोबाईलों में ऐप डाउनलोड कराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...