वार्ड में बढ़ाएं सफाई कर्मचारी
वार्ड स्वच्छता रैंकिंग एवं कोविड टीकाकरण को लेकर वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की गई चर्चा
नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत साप्ताहिक वार्ड स्व्च्छता रैंकिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता मापदंडों के आधार पर प्रति सप्ताह वार्ड की रैंकिंग की जाती है, जिसमें संबंधित वार्ड का फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु वार्ड स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ विधानसभा वार 15-15 मिनट की गूगल मीट पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्डों में स्वच्छता को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए तथा वर्तमान में कोविड संक्रमण की रोकथाम व गाइडलान के पालन हेतु भी चर्चा कर मार्गदर्शन एवं सुझाव प्राप्त किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर विधानसभा की गूगल मीट में शामिल होकर सभी सदस्यों से कोविड संक्रमण को रोकने के लिए आम जनों को जागरूक करने एवं टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रेरित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर के अव्वल स्थान के लिए सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
चर्चा के दौरान सांसद श्री शेजवलकर ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की बैठक में शामिल होते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि स्वच्छता के लिए सभी व्यक्ति आगे आएं और अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी सदस्य सक्रियता से नागरिकों को जागरूक करने में जुट जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें