महादेवी को आवास के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी मिल रहा है लाभ
ग्वालियर जिले की डबरा जनपद के गड़ी ग्राम पंचायत की श्रीमती महादेवी भी उन खुशनसीब हितग्राहियों में शुमार हैं जिन्होंने योजना के माध्यम से अपना खुद का मकान बनाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई पत्र लिखकर अपना मकान बनाने का बधाई संदेश पहुँचाया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती महादेवी का कहना है कि उसे आवास के साथ-साथ अनेक योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होने लगा है। सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता उसे शासन की योजनाओं के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। उनका कहना है कि अनाज मिल रहा है, गैस मिल गई है, दवाओं के लिये कार्ड बन गया है, इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिये भी शासन की योजनाओं से मदद मिल रही है।
श्रीमती महादेवी का यह भी कहना था कि पहले कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हुए अनेकों समस्यायें रहती थीं। बरसात के दौरान तो जीवन और भी कठिन हो जाता था। इसके साथ ही रात-बिरात बच्चों के साथ रहते हुए किसी अनहोनी का डर हमेशा सताता रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से खुद का आवास बनने से वह डर भी अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है। अपने मकान में अपरे परिवार के साथ सुखी जीवन जीने का जो मौका सरकार ने दिया है, उसके लिये सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
मधु सोलापुरकर
सहायक संचालक, ग्वालियर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें