पति की तलाश मे दर दर भटक रही पत्नी अनीसा बानो

पांच दिन से लापता है पति,पलेरा की कहकर गया था घर से

Ajay ahirwar AD News 24 

चंदेरा-  थाना चंदेरा पुलिस चौकी जेवर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरकनपुरा निवासी रफीक खान उम्र 26 वर्ष विगत 5 दिनों से लापता है। लापता युवक की पत्नी अनीशा बानो ने जेवर चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा पति 22 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे करीब पलेरा मे अनीश खान से मिलने तथा बहू के पास छतरपुर अस्पताल में डिलीवरी होने पर मिलने की कह कर मेरे भाई की मोटरसाइकिल सिटी हंड्रेड एमपी 35 एमएफ 3508 को लेकर घर से निकला था जो आज दिनांक तक घर नहीं आया। लापता युवक की पत्नी अनिशा वानो ने जानकारी देते हुए बताया की मैने अपनी सभी नाते रिश्तेदारियों  मैं फोन से पता कर लिया है। रिश्तेदार मेरे पति को अपने यहां पर आना नहीं बताते हैं। मैंने व मेरे परिजनों ने काफी खोजबीन व तलाश की लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली।पीड़िता के छोटे छोटे बच्चे है। अनिशा बानो ने पुलिस-प्रशासन  से अपने पति की तलाश करने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की जिला बैठक: कई कार्यक्रमों को मनाने को लेकर हुई चर्चा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  मगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन पर्व व आगामी कार्...