ग्वालियर : नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल के अंतर्गत ग्वालियर जिले में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र ग्वालियर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी ईकाइयों द्वारा 19 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 8 – 9 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार एक लाख रूपए है। इस राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली युवा संसद में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी शामिल होंगे। राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन 23 से 27 फरवरी 2022 के बीच किया जाना है। राज्य स्तरीय युवा संसद के प्रतिभागियों का चयन मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है।
नेहरू युवा केन्द्र ग्वालियर जिला युवा अधिकारी सुश्री नेहा जादौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय युवा संसद आयोजन हेतु मध्यप्रदेश में 12 नोडल जिले बनाए गए हैं, जिनमें ग्वालियर जिले को भी शामिल किया गया है। नेहरू युवा केन्द्र ग्वालियर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 19 फरवरी को आयोजित की जा रही युवा संसद में भिण्ड, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर जिले के 15 से 29 वर्ष के इच्छुक युवा प्रतिभागिता करेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय (अतुल्य भारत, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत और डिजिटल इंडिया) में से प्रतिभागी किसी एक विषय पर अधिकतम 4 मिनट में अपनी बात रखेंगे। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो वक्ताओं का चयन किया जाएगा, जो वर्चुअल माध्यम से की जा रही राज्य स्तरीय युवा संसद का हिस्सा बनेंगे।
जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र में अपना पंजीयन पत्र एवं अपनी एक से दो मिनट के भाषण की वीडियो ई-मेल के माध्यम से nykgwalior@yahoo.com अथवा वॉट्सएप नंबर 9664380255 पर 17 फरवरी तक भेज सकते हैं। इस वीडियो के आधार पर प्रतिभागी चयनित किए जायेंगे, जो जिला स्तरीय युवा संसद में प्रतिभागिता देंगे। इच्छुक युवा जिला कार्यालय 60-शांति निकेतन, सत्यदेव नगर, गांधी रोड़ ग्वालियर म.प्र. फोन नं. 0751-2341872 पर या मोबा. नं. 9664380255 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें