रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियरl एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मां तुझे सलाम का देश भक्ति का सांस्कृतिक आयोजन 13 फरवरी को स्थानीय इन्द्र गंज चौराहा पर किया गया था इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन माया सिंह जी शामिल हूयी थी इस आयोजन में भाग लेने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों ने भाग लिया था और मंच से प्रस्तुति दी गई पूर्व मंत्री बच्चों की कला को देखकर आश्चर्यचकित रह गई उन्होंने तत्काल घोषणा की की सभी बच्चों को एक साथ बुलाकर उनसे बातचीत करेगी और उन्हें स्वल्पाहार भी करवायेंगी और उनके मन की बात को भी सुनेंगी इसी संदर्भ में 20 फरवरी को स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फ़ूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर 11 बजे बच्चों के बीचोबीच पूर्व मंत्री माया सिंह जी उपस्थित रहेंगीl संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने मां तुझे सलाम के आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 11 बजे इस आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है सभी बच्चों को इस आयोजन में माया सिंह जी से रूबरू हों सकें एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल सुरेश चंद्र गुप्ता कस्तबार, अशोक जैन राजेश त्रिपाठी डाक्टर मनीष रस्तोगी राकेश अग्रवाल पंकज सोनकिया ने बच्चों से एवम् उनके अभिभावकों से इस आयोजन में आने का आग्रह किया है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें