व्यापारिक समस्याओं एवं जीएसटी की जटिलताओं के विरूद्ध
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 23,24 फरवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस व्यापारिक सम्मेलन का उद्घाटन एवं सम्बोधन केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी करेंगी।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि व्यापारियों की व्यापारिक परेशानियों को दूर करने के लिये एक राष्ट्रीय आन्दोलन की रूपरेखा इस सम्मेलन में होगी। वर्तमान में जीएसटी की जटिलताओं पर गुजरात हाईकोर्ट ने कहा है कि चांद पर जाना आसान है, जीएसटी की जटिलताओं को समझना मुश्किल है। देश के छोटे व्यापारियों को विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां भारत के कानून का पालन न करने हेतु उत्साहित कर रही हैं और बर्बादी के करार पर ला खडा कर रही है।
फूड सेफ्टी कानून, बीआईएस की परेशानियां, बैंकिंग प्रणाली में दिन प्रतिदिन हो रही परेशानियों जैसे अनेक व्यापारिक विषयों पर अब निर्णायक संधर्ष के लिये व्यापारी विस्तृत चर्चा करेंगे और पूरे भारत में आन्दोलन खडा करेंगे।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिये प्रदेशभर से व्यापारिक प्रतिनिधि दिल्ली पहंुच रहे हैं। ग्वालियर से भी 10 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें