24 फरवरी 2022 का राशिफल

 पं. रविकांत दुबे

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहेगा। विद्यार्थियों को भी अचानक से कोई ऐसी खुशखबरी सुनने को मिलेगी, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे। आज आपको कोई मनचाही इच्छा की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आज आप मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आज आप अपने माता पिता को तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, जो लोग सामाजिक संस्थानों से जुड़े हैं, उनके कार्यों की सराहना होगी।

वृष  राशि

आज पारिवारिक जीवन में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उन बदलावों से आपके किसी परिवार के सदस्य को बुरा लग सकता है। जो लोग कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, तो उन्हें अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा। आज आपको अपने किसी मित्र से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो उन्हें आपको कोई बात बुरी लग सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं !

मिथुन राशि

 आज का दिन आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहने वाला दिन होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई दूसरा बेहतर अवसर मिल सकता है, जिसकी वह लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन विवाह योग्य जातकों को अभी कुछ समय और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, तब इनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आज आपकी किसी पुरानी की हुई गलती के कारण आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से माफी मांगनी पड़ सकती हैं।

कर्क  राशि

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने माता पिता के साथ ननिहाल पक्ष के लोगों के मेल मिलाप करने जा सकते हैं और वहां उन्हे कोई सरप्राइज मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में आज उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी किया जा सकता है, लेकिन उनके शत्रु उनकी तरक्की को देखकर उनसे ईष्या करेंगे, जिनसे उन्हें सावधान रहना होगा। जीवनसाथी के साथ आज आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके बीच चल रहे वाद विवाद भी समाप्त होंगे। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।

सिंह राशि

आज आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। आज आप अपने माता पिता से कुछ पारिवारिक मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने भाइयों से भी सलाह मशवरा करना होगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आज कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिसके कारण उनकी कार्यों की सराहना होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित होंगे।

कन्या राशि

आज के दिन आप अपने बढ़ते हुए खर्चों के कारण परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने किसी मित्र से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं, लेकिन आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में करने पड़ेंगे, इसलिए आज आपको सही बजट प्लान करके चलना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे, नहीं तो आपके जमा धन कोष में भी कमी आ सकती है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई मनपसंद समाचार सुनने को मिल सकता है, लेकिन आज आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ती हुए दिखाई देगी। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं धूमने जा सकते हैं।

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कुछ नए मौके प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप उसमे धन लाभ कमा पाएंगे। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपने संतान की इच्छाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। आज आपकी मनपसन्द इच्छाएं पूरी होगी। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से मदद लेनी पड़ सकती है, जो लोग अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें किसी से सलाह मशवरा करके करना बेहतर रहेगा।

वृश्चिक राशि

 आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप सुबह से ही अपने बिखरे कारोबार को संभालने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने और कामों की ओर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई कानूनी कार्य लम्बे समय तक के लिए लटक सकता है। आज आपकी कोई मनपसंद इच्छा की पूर्ति होगी, जिसके कारण आप और आपके परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपने ऑफिस के सदस्यों के साथ कोई पार्टी रख सकते हैं। छोटे व्यापारियों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद पनपे, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा।

धनु राशि

 आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में रुचि रख सकते हैं, लेकिन इन सबके साथ-साथ आपको अपने कार्यक्षेत्र की ओर अग्रसर होना होगा, नहीं तो वहां आपके शत्रु आपको कोई भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज आप अपने पिताजी से अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे, जिनका समाधान भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आज सायंकाल के समय आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है, जिसमे कारण आप परेशान रहेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आज आपको धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी।

मकर राशि

 आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम को लेकर आएगा। आज आपको अचानक व्यापार में वृद्धि होने से धन लाभ हो सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी, लेकिन आज आपको अपने भाई के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है, जो लोग किसी मकान दुकान आदि की खरीदारी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, तो आज उनकी वह इच्छा पूरी होगी और उन्हें किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होगी, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। परिवार में भी आज त्योहार जैसा माहौल देखने को मिलेगा। आज आपको अपनी नौकरी में पिछले कामों के लिए शाबाशी मिल सकती है और आपके अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ राशि

 आज सामाजिक स्तर पर आपके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी। शादीशुदा लोगों को आज अपने साथी के साथ कहीं अकेले घूमने फिरने का मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन मे यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो आज आपको उनका समाधान आसानी से मिल जाएगा। आज आप अपने आपको अकेला महसूस करेंगे, क्योंकि आपको समय पर आपके परिवार के सभी सदस्यों द्वारा मदद नहीं मिल पाएगी, जिसके कारण आपका मनोबल कमजोर होगा। आज आपको दूसरों की मदद करने से पहले ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझें, नहीं तो बाद में आपको खरी-खोटी भी सुनने कार्यों की सराहना होगी।

मीन राशि

 आज का दिन आपकी सेहत में गिरावट भरा रहेगा, इसलिए आज आपको बाहरी खान पान और तले हुए भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु आपके कार्य बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को आज पढ़ाई में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे और उनके साथ कुछ पुराने मुद्दों पर बातचीत भी करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...