24 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया देगें क्षेत्र को बडी सौगातें

ऊर्जा मंत्री तोमर ने किशन बाग क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवशयक दिशा निर्देश 

ग्वालियर / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 फरवरी को किशनबाग क्षेत्र में 30 बिस्तरीय अस्पताल एवं एबी रोड से बरागांव तक रोड़ का भूमि पूजन करेगें। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किशन बाग, बरा क्षेत्र का भ्रमण कर भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये। 

भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र को बडी सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहोडापुर से किशन बाग तक आने वाले मार्ग को दुरूस्त करें। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण कर आमजन से कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये क्षेत्रवासियों को काफी दूर जाना पडता था या फिर प्राइवेट अस्पताल में  दिखाना पडता था। नि:शुल्क इलाज आपके क्षेत्र में ही मिल सके, इसके लिये 30 बिस्तरीय अस्पताल बनने जा रहा है। इसके बनने से काफी बडे क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा एबी रोड से बरा गांव तक रोड बनने से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...