कलेक्टर सिंह ने जिलेवासियों से की अपील, कोई भी बच्चा छूटे नहीं
ग्वालियर / राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत ग्वालियर जिले में भी रविवार 27 फरवरी को जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाई जायेंगीं। जिले में अभियान के तहत साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर जिंदगी की दो बूँद अवश्य पिलवाएँ, जिससे उन्हें पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिये सुरक्षा कवच मिल सके। उन्होंने कहा है कि जिले में जन्म से पाँच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटना नहीं चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि पोलियो बूथों पर 27 फरवरी को प्रात: 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 हजार 358 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इनमें 142 सी टीम शामिल हैं, जो दूर-दूर बसे घरों में पहुँचकर पोलियो रोधी खुराक पिलाने का काम करेंगीं। इसके अलावा 109 ट्रांजिट बूथ भी बनाए गए हैं जो हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व प्रमुख चौराहों इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर जिंदगी की दो बूँद पिलायेंगे। इसके अलावा 15 मोबाइल टीमों द्वारा घुमंतू परिवारों तथा सड़क निर्माण, क्रेशर व ईंट भट्टों इत्यादि पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने के लिये पहुँचेंगीं। अभियान के दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जायेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को अंजाम देने के लिये लगभग पाँच हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 254 सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं। साथ ही जिला व विकासखण्ड स्तर से भी अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें