ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज घोषणा करते हुए कहा कि बिजली के बिलो मे लूट खसोट, मैंटनेंस के नाम पर घोषित अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली के बिलो में अधिक धन वसूली के सुधार में परेशान नागरिको को राहत दिलाने के लिए दिनांक 28 फरवरी को जयंन्द्रगंज स्थित रोशनी घर पर सांयकाल 4 बजे कांग्रेस का विशाल धरना होगा।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मप्र में सरकार परिवर्तन के बाद ग्वालियर महानगर में निरंतर घरेलू एवं ओद्यौगिक व्यापारिक दुकानदारो को अत्याधिक बिजली का बिल भेजेकर आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है और मेंटेनेंस के नाम पर घोषित अघोषित बिजली कटौती से हर तरफ परेशानी का माहोल है, प्रातः जब पानी आत है तो बिजली चली जाती है, बिजली आती है तब पानी चला जाता है, जब करोबार प्रारंभ होता है तब बिजली चली जाती है। मप्र की सरकार बिजली के नाम पर जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही है जिसको लेकर 28 फरवरी को रोशनी घर जयंन्द्रगंज पर सांयकाल 4 बजे विशाल धरना दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें