शिव योग में कल मनाई जाएगी महाशिवरात्रि


फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि इसी दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। यह तिथि इस वर्ष एक मार्च मंगलवार को पड़ रहा है। शिवरात्रि की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। शिवालयों व अन्य मंदिरों को रंग रोगन व साज-सज्जा की जा रही है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। कहीं पंडाल बन रहे हैं तो कहीं तोरणद्वार तो कहीं शिव की बारात निकालने की तैयारी चल रही  

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुदर्शी की संधि को ही शिवरात्रि कहते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन शिव की पूजा विशेष फलदायी होती हैं। इस दिन शिवलिंग पर आठों प्रहर जल अपर्ण कर शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष चारों प्रहर की पूजा करने वाले को रोग और भय से मुक्ति व श्री की प्राप्ति होगी। ब्रह्म मुहुर्त में चतुर्दशी का प्रवेश हो रहा है। एक मार्च मंगलवार को प्रात: 4.16 बजे से लेकर अगले दिन दो मार्च के 4.16 बजे तक महादेव की पूजा आराधना की जा सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...