जल जीवन मिशन में कार्यान्वयन सहायता एजेंसी (आईएसए) के लिए करीब 45 करोड़ स्वीकृत

13 जिलों के 10 हजार से अधिक ग्रामों के लिए आई.एस.ए. करेगी कार्य 

ग्वालियर / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जल-प्रदाय योजनाओं के लिए आई.एस.ए. की नियुक्ति के लिए 44 करोड़ 65 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। मिशन की गाइड लाइन के अनुसार कार्यान्वयन सहायता एजेंसी (आई.एस.ए.) का चयन किया जाता है। यह एजेंसी जल-प्रदाय योजना क्षेत्र में पेयजल और सामुदायिक प्रबंधन, जल गुणवत्ता, वर्षा जल संचयन/पुनर्भरण, जल संसाधन प्रबंधन, क्षमता निर्माण और जागरूकता सृजन, लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और जेंडर तथा जल के लिए अपनी सेवाएँ देगी।

प्रदेश की सम्पूर्ण ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलब्ध करवाने के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन में प्रदेश के 13 जिलों क्रमश: भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ, ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के 10 हजार 261 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं के लिए आई.एस.ए. की नियुक्ति व्यवस्था एवं सेवाओं पर यह राशि व्यय की जा सकेगी। 

ऊर्जा विभाग में रिक्त पदों की भर्ती का अनुमोदन

ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऊर्जा विभाग में सभी विद्युत कम्पनियों और विद्युत निरीक्षकालय में रिक्त कनिष्ठ यंत्रियों एवं उप यंत्रियों के पदों की पूर्ति हेतु पीईबी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का अनुमोदन कर दिया है।

इस अनुमोदन से तीनों वितरण कम्पनियो में रिक्त 547 पदों सहित कुल 948 रिक्त पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी, जिससे विद्युत कम्पनियों में कनिष्ठ यंत्रियों की वर्तमान में कमी की पूर्ति संभव होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...