वार्ड मॉनिटर अपने-अपने वार्ड में 5 बिंदुओं पर करें मॉनिटरिंग : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

ग्वालियर। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज बुधवार को नगर निगम के सभी वार्ड मॉनिटर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी जिन्हें अलग-अलग वार्ड में वार्ड मॉनिटर बनाया गया है। उनकी बैठक आयोजित कर स्पष्ट निर्देश दिए कि उन्हें अपने अपने वार्ड में पांच प्रमुख बिंदुओं पर स्वच्छता की मॉनिटरिंग करनी है इसमें जो भी समस्या आए उसका तत्काल निराकरण करें इसके बाद सभी वार्ड मॉनिटरों को अपने अपने क्षेत्र में रवाना किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इक्षित गढ़फाले, अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर ,श्री मुकुल गुप्ता, श्री आरके श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी वार्ड मॉनिटर एवं जिला के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि स्वच्छता अब निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इसके लिए आपको निरंतर मॉनिटरिंग करनी है। प्रतिदिन अपनी नौकरी के साथ एक-दो घंटे स्वक्षता को भी देना है। सभी अधिकारी अपने अपने वार्ड में पांच प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान रखें जिसमें उनके वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर पहुंचे और प्रत्येक घर व दुकान से कचरा संग्रहित करें। इसके साथ ही रोड की सफाई गली की सफाई एवं व्यवसाय क्षेत्रों में कम से कम 2 बार सफाई हो तथा रात्रि कालीन भी सफाई हो इसका ध्यान रखें। इसके साथ ही खाली जगह या प्लॉट पर कचरा ना डालें इसका ध्यान रखें और निरंतर साफ रहें। जो ऐसे क्षेत्र हैं जहां निरंतर समस्या रहती है उन्हें चिन्हित करें और लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर उनकी सफाई सुनिश्चित कराएं साथ ही सभी वार्डों में नालियां एवं नाले स्वस्थ रहें यह जिम्मेदारी वार्ड मॉनिटर की है। इसके पश्चात सभी वार्ड मॉनिटर को रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...