भाप्रसे के 8 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी

भोपाल : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों की नवीन पद-स्थापनाएँ की हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता को वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ भोपाल, कलेक्टर रीवा श्री इलैयाराजा टी. को कलेक्टर जबलपुर, कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा को प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम भोपाल, कलेक्टर अलीराजपुर श्री मनोज पुष्प को कलेक्टर रीवा, कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल तथा कार्यकारी संचालक औद्योगिक विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा उप सचिव मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) श्री ऋषि गर्ग को कलेक्टर हरदा, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर श्री राघवेन्द्र सिंह को कलेक्टर अलीराजपुर, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर सुश्री नेहा मीना को अपर कलेक्टर नीमच और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर तथा अपर कलेक्टर जिला इंदौर श्री हिमांशु चन्द्र को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल पदस्थ किया गया है।

श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री विवेक कुमार पोरवाल अपने वर्तमान दायित्वों में से केवल प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...