सेवानिवृत्त वाहन चालक के स्वत्व न निकालना भारी पड़ा, दो कर्मचारी निलंबित

कलेक्टर  सिंह ने जन-सुनवाई में शिकायत सामने आने पर की कार्रवाई

ग्वालियर : सेवानिवृत्त वाहन चालक के स्वत्वों के भुगतान में बाधा डालना लोक निर्माण विभाग के दो कर्मचारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को हुई जन-सुनवाई में सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री सुरेन्द्र सिंह परमार ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि इन दोनों कर्मचारियों द्वारा लगातार अड़ंगा डालने की वजह से हमारे स्वत्व नहीं मिल पाए हैं।          

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सेवानिवृत्त वाहन चालक श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लिया और लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.-1 में पदस्थ सहायक वर्ग-3 (स्थापना वर्कचार्ज) श्री अजय सक्सेना और सहायक वर्ग-3 (अकाउण्टेंट) श्री प्रदीप शुक्ला को अलग-अलग आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।  

जरूरतमंदों को इलाज के लिये मिली आर्थिक मदद  

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जन-सुनवाई में मदद की आस में आए जरूरतमंद मरीजों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया। साथ ही जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दिलाई। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन व बटवारा संबंधी प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 82 लोगों की समस्यायें सुनीं गईं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की गई। कलेक्टर श्री सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने जन-सुनवाई में पहुँचे सभी फरियादियों की एक-एक कर समस्यायें सुनीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...