सुशासन शिविर में दी गईं अर्जियाँ हुईं फलीभूत एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर कराया सीमांकन और रास्ते से अतिक्रमण हटवाया

 

ग्वालियर / दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों के लिये सुशासन शिविर बड़ी राहत लेकर आए हैं। डबरा जनपद पंचायत के ग्राम बेरखेड़ा निवासी श्री धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर के खेत का सीमांकन आज हो गया। डबरा के एसडीएम श्री प्रदीप कुमार राजस्व टीम के साथ शनिवार को बेरखेड़ा पहुँचे और विधिवत धर्मेन्द्र के खेत का विधिवत सीमांकन कराया। इसी तरह ग्राम सालवाई में आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को भी एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में हटवाया। 

बीते रोज डबरा में आयोजित हुए जिला स्तरीय सुशासन शिविर में बेरखेड़ा निवासी श्री धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से गुहार लगाई थी कि साहब हमारे खेत का सीमांकन न होने से आपस में तनाव रहता है। हमने कई बार कोशिश की पर ठीक से सीमांकन नहीं हो पाया। इसी तरह ग्राम सालवई के कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे हमें आवागमन में दिक्कत हो रही है। हमारी मदद कीजिए। कलेक्टर श्री सिंह ने धर्मेन्द्र और सालवई गाँव के लोगों को भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान हो जायेगा। कलेक्टर के निर्देश पर डबरा एसडीएम के नेतृत्व में छुट्टी का दिन होने के बाजूद राजस्व टीम बेरखेड़ा पहुँची और धर्मेन्द्र के खेत का सीमांकन करा दिया। इसी प्रकार सालवई के आम रास्ते से भी अतिक्रमण हटवा दिया गया। धर्मेन्द्र कहते हैं कि हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी हमारा काम हो जाएगा। राज्य शासन द्वारा लगाए जा रहे ये शिविर हम सबके लिये खुशियों का पैगाम लेकर आ रहे हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...