एसपी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए डम्फर को किया जब्त

अजय अहिरवार AD News 24


टीकमगढ़। जिलेभर में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। प्रशासन और खनिज विभाग के भी इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। यही कारण है कि हर रोज इस तरह के दर्जनों वाहन टीकमगढ़ से गुजरते हैं।और सम्बंधित अधिकारी अपनी आंखो पर पट्टी बांधकर तमासा देखते रह्ते है और रेत माफिया दिन दहाड़े बेझिजक अवैध रेत का करोबार कर रहे है। इसी को लेकर टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे के निर्देशन पर अवैध रेत कारोबारियों पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है। जिसके चलते आज मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा  टीकमगढ़ मे संतोषी माता मंदिर से रेत माफियो का पीछा करते हुए जिला जेल के ठीक सामने अवैध रेत से भरे डम्फ़र को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली थाना परिसर में जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई अंकित दुबे, आरक्षक कपिल शर्मा, आशीष भट्ट, अनुराग सिंह चन्देल सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। रेत का कारोबार लंबे से चल रहा है। इसमें अवैध परिवहन के भी हर रोज मामले सामने आते हैं। रेत का अवैध परिवहन दो तरह से किया जाता है।

एक तो माफिया बिना रायल्टी चुकाए रेत ले जाता है। इसी तरह कुछ वाहन चालक पुरानी रायल्टी रसीद पर ही वाहनों को निकालने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही वाहनों में क्षमता से अधिक रेत भरकर ले जायी जाती है। ऐसे में हर रोज लाखों रुपए का राजस्व विभाग को चूना  लगाया जा रहा है।  आज कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रक पर कार्रवाही की है।हर रोज ऐसे सैकड़ों वाहन निकलते है और यदि धोके से पुलिस के कब्जे मे फस जाते है तो दे देते हैं जुर्माना अवैध परिवहन के कारोबार की हालत इस कदर है कि रेत माफिया पर कार्रवाई करने के बाद भी वह सुधरते नहीं हैं। उन्हें पता रहता है कि जो निर्धारित जुर्माना होता है वह तो देना ही है। इसलिए वह सीधे फाइन जमा कर वाहन को छुड़ा लेते हैं। इसी तरह का खेल लंबे समय से चल रहा है। वही मंगलवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली थी की संतोषी माता मंदिर के पास अवैध रेत से भरे ट्रक सेक्टर में रेत पार्टी की जा रही थी जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर दबिश दी इसी दौरान ट्रैक्टर पहले ही भाग चुका था वही उक्त ट्रक संतोषी माता मंदिर से अस्पताल चौराहे की तरफ भागने लगा जिसको देखकर कोतवाली पुलिस ने जिला जेल परिसर के सामने ट्रक को ओवरटेक कर अपने हिरासत में लेकर कोतवाली परिसर में ना कर सीधी कानूनी कार्रवाई कर दी। टीकमगढ़ जिले के छोटे छोटे गाँवो मे अवैध रेत का करोबार ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसमे पुलिस-प्रशासन और राजस्व विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है की आखिर पुलिस की नाक के नीचे से भारी अवैध रेत खनन हो रहा है फिर भी पुलिस कार्यवाही नही कर पा रही है। ऐसे मे पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठना तो बनता है। भरी अवैध रेत का खनन सबसे ज्यादा मैद्वारा,नुना,जेवर,चंदेरा,बम्हौरी,उपरारा,हरकनपुरा,पचौरा घाट,आदी गाँव मे हो रहा है। फिर भी कार्यवाही नही कर पा रहा पुलिस-प्रशासन आखिर किसी दबोच खा रहा है। पुलिस-प्रशासन कि इस कार्यवाही के बाद देखना ये है की किस प्रकार थाना चौकी क्षेत्र का पुलिस-प्रशासन टीकमगढ़ एस पी प्रशान्त खरे के निर्देशन का किस प्रकार पालन करते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...