नई सब्जीमंडी में बुनियादी सुविधाओं की कमी न रहे – सिलावट

प्रभारी मंत्री  सिलावट और ऊर्जा मंत्री  तोमर नई सब्जीमंडी हजीरा के विक्रेताओं से मिलने पहुँचे

ग्वालियर : इंटक मैदान परिसर में स्थापित नई सब्जी मंडी में पानी, बिजली, रोशनी, सड़क और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहे। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। श्री सिलावट शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्री‍ प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ नई सब्जी मंडी के कारोबारियों से रूबरू हुए।   

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इंटक मैदान स्थित सब्जी मंडी में सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों पर पहुँचकर उनकी कुशल क्षेम पूछी। साथ ही कहा कि सरकार आपकी सुविधाओं व हितों का पूरा ध्यान रखेगी। सरकार इस बात के लिये कृत संकल्पित है कि आप सब बेहतर वातावरण में बैठकर अपना व्यवसाय कर सकें और आपकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हो। उन्होंने इस अवसर पर एक हाथ ठेले से केले भी खरीदे।            

नई सब्जी मंडी के सभी विक्रेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रभारी मंत्री श्री‍ सिलावट से कहा कि इंटक मैदान में जगह मिल जाने से हम सभी कारोबारी खुश हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की पहल पर यहाँ साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय व रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की गई है।             

इस दौरान कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

सूची बनाकर हर जरूरतमंद को दिलाएँ आर्थिक मदद             

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सब्जी मंडी के दुकानदारों से मुलाकात के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नई सब्जी मंडी में जिन लोगों को चबूतरे व स्थान आवंटित किए गए हैं, उनकी पूरी मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी सब्जी विक्रेताओं को सूचीबद्ध करें और जरूरतमंदों को शहरी पथ विक्रेता योजना (प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना) के तहत बैंकों के माध्यम से 10 – 10 हजार रूपए का ऋण दिलवाएँ।  

पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण          

शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दीनदयालनगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...