ग्वालियर : लायसेंसी बंदूक का रौब दिखाकर निर्दोष लोगों को धमकाना तीन शस्त्र लायसेंसधारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन दोनों के शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में इस आशय की शिकायत आने पर कलेक्टर श्री सिंह ने शस्त्र लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है।
आर्य नगर मुरार निवासी श्री कप्तान सिंह ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचकर फरियाद की थी कि मेरा मूल निवास स्थान ग्राम गणेशपुरा है, जहाँ हमारी जमीन है। गाँव के आपराधिक प्रवृति के दबंग व्यक्ति श्रीलाल राजे एवं उसके पुत्रों द्वारा लायसेंसी बंदूक की धमकी देकर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, इससे हम बहुत परेशान है। श्रीलाल के खिलाफ बिजौली पुलिस थाने में संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और श्रीलाल राजे के शस्त्र लायसेंस निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी तरह डबरा तहसील के ग्राम जतरथी निवासी मंशाराम ने जन-सुनवाई में शिकायत की थी कि गाँव के पोषण सिंह सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा लायसेंसी पिस्टल का रौब दिखाकर मेरी की गन्ने की फसल काटने नहीं दी जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस शिकायत के परीक्षण उपरांत पोषण सिंह का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
आरजेपुरम निवासी फरियादी श्री राजभान सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत की गई कि मेरे द्वारा आरोपी देश दीपक सिंह कुशवाह के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है और अपनी लायसेंसी बंदूक से धमकाकर मेरे ऊपर राजीनामा करने के लिये दबाब डाल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने रामेश्वर नगर गदाईपुरा निवासी आरोपी देश दीपक सिंह कुशवाह का शस्त्र लायसेंस निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 65 आवेदन दर्ज किए गए। जन-सुनवाई में आए सभी फरियादियों की कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा व श्री इच्छित गढ़पाले सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
कलेक्टर श्री सिंह ने हर बार की तरह इस बार की जनसुनवाई में भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जरूरतमंदों को इलाज सहित अन्य प्रयोजन के लिये आर्थिक मदद भी दिलवाई। साथ ही नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया।
नोटरी के जरिए एक प्लॉट को कई लोगों को बेचने संबंधी शिकायत को भी कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सरकारी जमीन को बेचने का अपराध करने वाले भू-माफियाओं की जमीन व अन्य अचल सम्पत्तियों को सरकारी घोषित करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी कराएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें